जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ…

बस्तर ओलम्पिक ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के लिए अदभुत मंच- प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप

जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक में हजारों खिलाड़ी निभा रहे सक्रिय सहभागिता

सुकमा, 22 नवंबर 2024 । बस्तर ओलंपिक के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का शुक्रवार को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला सुकमा श्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। जिला मुख्यालय मिनी स्टेडियम सुकमा में प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आयोजित प्रदर्शन मैच में पहुंचकर प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप और जनप्रतिनिधियों ने कबड्डी और रस्साकशी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप ने जिलेवासियों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को एक अदभुत मंच प्रदान करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने को कहा। मंत्री श्री कश्यप ने बताया कि बस्तर ओलंपिक मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल का परिणाम है।

इस आयोजन से न केवल खेल भावना का विकास होगा, बल्कि युवाओं को अपने जीवन में अनुशासन और हार-जीत के महत्व को समझने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने जिले में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही "नियद नेल्लानार" योजना के माध्यम से नक्सल उन्मूलन अभियान को भी नई ऊर्जा मिली है।

इस वर्ष बस्तर ओलंपिक में लगभग 10 हजार खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया जिनमें से 1,025 खिलाड़ी अपने-अपने खेल विधाओं में प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में क्षेत्रीय और पारंपरिक खेल विधाओं को शामिल कर स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है। इस मौके पर खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना से खेल में भाग लेने की शपथ दिलाई गई। मंत्री श्री कश्यप ने पुलिस प्रशासन को आज भेज्जी में हुए मुठभेड़ की सफलता के लिए भी बधाई दी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक एवं पार्टी पदाधिकारी श्री धनीराम बारसे ने सभी प्रतिभागियों को बस्तर ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा और  प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में श्री धनीराम बारसे ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करेगा और जिले का गौरव बढ़ाएगा।

बस्तर ओलंपिक के माध्यम से क्षेत्रीय खेल और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री जगन्नाथ साहू, श्री हुंगाराम मरकाम, श्री अरूण सिंह भदौरिया, श्री सन्नू कोरसा, श्री डमरू नाग, श्री विश्वराज चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव,  सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, डीएफओ श्री अशोक कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र  ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मधु तेता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य नागरिकों सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *