News Edition 24 Desk: कर्नाटक में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 10 से 24 मई तक राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ अनिवार्य सेवाओं को ही छूट दी जाएगी. बता दें कि राजस्थान में भी 10-24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. शुक्रवार को राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद येडियुरप्पा ने कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया था, हालांकि ये सफल नहीं रहा. जिसके कारण राज्य सरकार ने 10 मई सुबह 6 बजे से 24 मई सुबह 6 तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पूर्ण लॉकडाउन के दौरान राज्य में रेस्त्रां, मीट और सब्जी की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी.