आज अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के दिशा निर्देश एव राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ के प्रभारी प्रताप नारायण मिश्र, छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार ,प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य संगठक संतोष पांडे, प्रदेश के कम्युनिकेशन कोऑडीनेटर वत्सल महेता, ज्वाइंट कम्युनिकेशन प्रियंका श्रीवास्तव के दिशानिर्देश से
हिन्दूस्तान सेवादल के संस्थापक माननीय नारायण सुब्बाराव हार्डीकर जी की 133 वी जन्म जयंती जिला बस्तर (जगदलपुर) मे मनाई गई।

महान स्वतंत्रता सेनानी, कांग्रेस के प्रसिद्ध राजनेता, पद्मभूषण, हिंदुस्तान सेवादल के संस्थापक डाॅ एन एस हार्डीकर जी के विचारों का मनन और आत्मसात करने के प्रेरणा को लेकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा अभिव्यक्त किया गया और इसी अवसर पर काम कर रहे मजदूरो को
मास्क वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जगदलपुर कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर उपेन्द्र बाँधे, जिला बस्तर ग्रामीण कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर संतोष दास बस्तर ब्लाक कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर सागर बघेल और सेवादल के साथी उपस्थित रहे। देखें वीडियो👇👇👇
ब्यूरो रिपोर्ट – विकास ललवानी