हत्या का आरोप: ओलिंपिक विजेता सुशील कुमार की तलाश में पुलिस, घर में की गई छापेमारी..

News Edition 24 Desk: भारत के लिए ओलिंपिक मेडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार अब दिल्ली पुलिस की रडार पर हैं। दरसल, पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन की हत्या के मामले में सुशील कुमार का नाम भी सामने आ रहा है। जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जगह- जगह छापेमारी कर रही है।

जानकारी अनुसार, बीते मंगलवार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसमें 23 साल के एक पहलवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार समेत दो अन्य पहलवानों के घर छापेमारी की गई है।


सुशील कुमार का भी नाम आया समाने:

इस मामले में एडीसीपी ने कहा कि ‘मृतक की पहचान सागर कुमार के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के बेटे और घायलों की पहचान सोनू महल (35) और अमित कुमार (27) के रूप में हुई है। हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है। प्रिंस दलाल (24) को गिरफ्तार किया है और मौके से एक डबल बैरल बंदूक जब्त की है।’

गुरिकबल सिंह सिद्धू के अनुसार, पुलिस ने पाया कि स्टेडियम के पार्किंग क्षेत्र में सुशील कुमार, अजय, प्रिंस, सोनू, सागर, अमित और अन्य के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार, सागर और उसके दोस्त मॉडल टाउन इलाके में स्टेडियम के पास कुमार से जुड़े एक घर में रह रहे थे और हाल ही में उन्हें खाली करने के लिए कहा गया था।

वहीं गुरिकबल सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि ‘हम सुशील कुमार की भूमिका की जांच कर रहे हैं, क्योंकि उनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। हमने अपनी टीम उसके घर भेजी, लेकिन वह गायब थे। हम उनकी तलाश कर रहे हैं। आरोपी व्यक्तियों का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।’

इसके अलावा मामले में एफआईआर एक पीसीआर कॉल के आधार पर सहायक उप-निरीक्षक (ASI) जितेंद्र सिंह द्वारा दर्ज की गई है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि सुशील पहलवान (कुमार) और उनके सहयोगियों ने यह अपराध किया।


पहलवानों के दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत:

बता दें कि दिल्ली पुलिस को बीते बुधवार दोपहर करीब 12 बजे छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की खबर मिली थी। झगड़े में घायल होने वाले पहलवान को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद हालत बिगड़ती देख उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया, जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सागर ने 97-किलोग्राम ग्रीको-रोमन श्रेणी में प्रतिस्पर्धा की थी और वह एक पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन और वरिष्ठ राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा थे। वहीं, सोनू महल गैंगस्टर काला जत्थेदी का करीबी सहयोगी है और उसे पहले एक लूट और हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *