21 करोड़ के यूरेनियम के साथ ATS ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, खोज रहे थे ग्राहक..

News Edition 24 Desk: मुंबई। महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने मुंबई में बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने 7 किलोग्राम यूरेनियम के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिछले कुछ दिनों से ग्राहक की तलाश में थे। सीज किए गए यूरेनियम की बाजार में कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है।

भाभा परमाणू अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बुधवार को यूरेनियम की पुष्टि की है जिसके बाद आधिकारिक तौर पर केस दर्ज किया गया है और 2 लोगों को गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया गया है। अगर पकड़ा गया यूरेनियम गलत हाथों में चला जाता तो उसका इस्तेमाल भयंकर विस्फोट करने में किया जा सकता था।


बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे आरोपी

ATS ने इस मामले में जिगर जयेश पंड्या और अबु ताहिर अफजल हुसैन नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ATS के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ठाणे का रहने वाला जिगर पंड्या नाम का व्यक्ति 7 किलो नेचुरल युरेनियम बेचने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। ATS उसे लगातार ट्रैक करती रही और उसे पता चला कि जिगर पंड्या ने यूरेनियम को मानखुर्द में रहने वाले किसी संदिग्ध व्यक्ति को बेचा है।

इसके बाद एटीएस ने सबसे पहले जिगर पंड्या को गिरफ्तार किया और उससे सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि यूरेनियम एक स्क्रेप डीलर अबू ताहिर को बेचा है। इसके बाद ATS ने अबु ताहिर को गिरफ्तार किया और उससे भी पूछताछ की। पूछताझ में अबु ताहिर ने बताया कि यूरेनियम उसने स्क्रैप के बीच छिपाकर रखा गया हुआ है।

एटीएस की टीम ने कुर्ला मानखुर्द स्क्रेप यार्ड से 7 किलो 100 ग्राम के कन्साइनमेंट को अपने कब्जे में ले लिया है किया। अगर यूरेनियम गलत हाथों में चला जाता तो उसे विस्फोट बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता था। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को अब NIA कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *