कोरोना महामारी के कारण हर ओर हाहाकार मचा है। लोगो को इलाज तक नसीब नहीं हो पा रहा है और कई मरीज ऑक्सीजन की कमी से भी दम तोड़ रहे हैं। लेकिन इसी बीच कई लोग घरेलू नुस्खों को भी इसके इलाज के तौर पर आजमा रहे हैं जिनकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। वहीं अब मध्यप्रदेश के गुना में एक ऐसा अन्धविश्वास देखने को मिला है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल मध्यप्रदेश के गुना में सुखी नदी को खोदने से पानी निकला और इसे लोग कोरोना की दवा समझ कर पीने लगे। गुना के बमोरी ब्लॉक के जोहरी गांव से बरनी नदी गुजरती है, जो कि दो-तीन महीने से सूखी हुई है। वहीं अगर नदी में कोई गड्ढा खोद दे तो इस से पानी निकल आता है। इसी बीच गांव में अफवाह उड़ी के ये चमत्कारी पानी है और इस पानी को पीने से कोरोना बीमारी ठीक हो जाएगी। बस फिर क्या था लोग यहाँ आ कर इस पानी को पीने लगे।
नदी में पहले से ही कुछ गड्ढों में पानी भरा हुआ था और लोग उस पानी को भी पीने लगे लेकिन ये पानी गन्दा है और इस से उन्हें कई बीमारियां भी हो सकती है। इस से उन्हें कई अन्य बीमारियां भी हो सकती है.अधिकारियों ने भी लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने को राजी नहीं हैं।
ये नदी घने जंगलों के बीच है और अगर नदी में गड्ढा खोदने से पानी निकल जाए तो ये कोई चमत्कार नहीं है। फिर भी लोग इस अपवाह पर यकीन पर वहां जाकर पानी पी रहे हैं।
Rochak khabre