दंतेवाड़ा : लोकप्रिय युवा कांग्रेस नेता दीपक कर्मा हुए पंचतत्व में विलीन, कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार…

दंतेवाड़ा। कांग्रेस नेता दीपक कर्मा का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। कांग्रेस नेता दीपक कर्मा ने रायपुर के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले 15 दिनों से वह कोरोना से पीड़ित थे।

बता दे कि बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा व दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के पुत्र दीपक कर्मा का आज कोरोना से तड़के सुबह निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करा थे लेकिन सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हें रायपुर के MMI अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया।

निधन के बाद पार्थिव शरीर को गृह ग्राम फरसपाल लाया गया, जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया। मां देवती कर्मा उनके भाई समेत रिश्तेदार पीपीई किट पहनकर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अंतिम संस्कार में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, बस्तर सांसद दीपक बैज समेत कई कांग्रेस नेता शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट दंतेवाड़ा – डिवीन थॉमस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *