
बस्तर की आवाज़ बुलंद, स्थानीय हक़ की माँग को लेकर सड़कों पर उतरे सैकड़ों ग्रामीण

जगदलपुर | 17 जून 2025
नगरनार स्थित एनएमडीसी संयंत्र के मुख्य द्वार पर आज मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के बैनर तले एक विशाल महाधरना का आयोजन हुआ। इस धरने में बस्तर के कोने-कोने से आए सैकड़ों ग्रामीण एवं आदिवासी जन शामिल हुए।
धरने का नेतृत्व मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने किया। उन्होंने कहा कि “बस्तर को उसका हक मिलना चाहिए, अब चुप नहीं बैठेंगे। एनएमडीसी में स्थानीय युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।”
नवनीत चांद ने सरकार और प्रशासन से यह मांग की कि एनएमडीसी के रिक्त पदों पर बस्तर के युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर के गाँवों में मूलभूत सुविधाएँ जैसे सड़क, स्कूल, पीने का पानी और बिजली की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए।
जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ साथ मुक्ति मोर्चा से जुड़े युवा, महिलाएँ और बुजुर्ग—सभी ने एकजुट होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। धरना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन चेतावनी दी गई कि यदि माँगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
प्रमुख माँगें :
- एनएमडीसी में स्थानीय युवाओं को रोजगार
- गांवों में सड़क, स्कूल, बिजली-पानी की व्यवस्था
- बस्तर के संसाधनों पर बस्तरवासियों का अधिकार