मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत परिणय सूत्र में बंधे 138 जोड़े

मंत्री केदार कश्यप और विधायक किरण देव ने नवविवाहित दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया और सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

♦35 हजार रूपए की राशि वधु के खाते में अंतरित, 7 हजार रूपए की श्रृंगार सामग्री एवं उपहार वर-वधु को दिए गए


सुकमा 11 मार्च 2025 :  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के सशक्तिकरण एवं सभी वर्गों को समानता का अधिकार देने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 138 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री केदार कश्यप मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं प्रभारी मंत्री और विधायक जगदलपुर श्री किरण देव, जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे ने नवविवाहित दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया और सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। परंपराओं एवं रस्मों के साथ विधि विधानपूर्वक विवाह खुशी एवं उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सुकमा से 35, छिंदगढ़ से 37,  तोंगपाल से 47 दोरनापाल से 09 और कोंटा से 10 कुल 138 जोड़े शामिल हुए।


 वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए एक सौगात है। बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इसके लिए शासन द्वारा 50 हजार रुपये प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत रीति-रिवाज, परम्परा का पालन करते हुए विवाह संपन्न् कराया जाता है। मंत्री श्री कश्यप ने नवविवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए कहा कि बस्तर की संस्कृति दहेज प्रथा से मुक्त है, जिससे समाज दहेज के दुष्परिणामों से सुरक्षित बना हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिससे अनेक परिवारों को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा, आयुष्मान योजना और महतारी वंदन योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की, ताकि लोग अपने जीवन को खुशहाल और सशक्त बना सकें।

विधायक श्री किरण देव ने परिणय सूत्र में बंधकर नव दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश करने वाले वर-वधुओं के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप सभी समाज के लिए प्रेरणा बनें एवं आदर्श जीवन यापन करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार गठन के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयी है। जिससे सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने आमजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

मुख्ययमंत्री कन्या विवाह योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही  योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कन्याओं के विवाह में सहायता प्रदान करना है। योजना की प्रमुख विशेषताएं विवाह के लिए एक जोड़े को 50 हजार रुपए तक खर्च शासन करता है।  जिसमें 35 हजार रूपए की राशि वधु के खाते में अंतरित की गई तथा 7 हजार रूपए की श्रृंगार सामग्री एवं उपहार वर-वधु को दिए गए। योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह सरकारी सहयोग से संपन्न कराया जाता है।


इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, श्री अमर बंसल, श्री अरुण सिंह भदौरिया, कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसपी श्री किरण गंगाराम चव्हाण, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री बिस्मिता पाटले सहित नवनिर्वाचित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नवविवाहित दम्पत्तियों के परिजन, अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *