वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के प्रयासों से सुकमा जिले में पहली बार क्षेत्रीय सरस मेला 2025 का हो रहा आयोजन

क्षेत्रीय सरस मेले में  कार्यक्रम के साथ समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की लगेगी प्रदर्शनी सह विक्रय स्टॉल

सुकमा, 11 मार्च 2025 : वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप के विशेष प्रयासों से सुकमा जिले में पहली बार क्षेत्रीय सरस मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम सुकमा में 11 मार्च से 13 मार्च 2025 तक क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन होगा। सरस मेला के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि श्री केदार कश्यप मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं प्रभारी मंत्री और विधायक जगदलपुर श्री किरण देव शामिल हुए।


सरस मेले में बस्तर संभाग के समस्त जिलों के साथ-साथ सुकमा जिले के स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों का विक्रय एवं प्रदर्शनी लगाई  गई है। तीन दिवसीय सरस मेला में समूह द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को आम जनता के लिए विक्रय के लिए रखा गया है। सरस मेले में लगभग 40 स्टॉल लगाए गए है।


देश में किसानों को नई और आधुनिक तकनीकों से अवगत करवाने के लिए कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विकास विभाग, क्रेडा और कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन भी किया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें,  आधुनिक कृषि तकनीक सहित हितग्राहियों को लाभन्वित किया गया। इस दौरान जैविक कृषि की प्रदर्शनी भी की गई। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और एग्री स्टेक किसान का पंजीयन किया जा रहा है।


इस उद्घाटन समारोह में विधायक श्री किरण सिंह देव, जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बरसे, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, श्री अमर बंसल, श्री अरुण सिंह भदौरिया, कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसपी श्री किरण गंगाराम चव्हाण, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन सहित अन्य उपस्थित थे।


कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि जिले में पहली बार क्षेत्रीय सरस मेला का आयोजन हो रहा है, जिसका आगाज 11 मार्च से मिनी स्टेडियम सुकमा में हो रहा है। मेले में बस्तर संभाग के स्व-सहायता समूहो द्वारा निर्मित विभिन्न सामग्रियों की प्रदर्शनी सह विक्रय स्टॉल लगाया गया है।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि मेले में विभिन्न समूह द्वारा अपने उत्पादनो की प्रदर्शनी सह विक्रय के लिए सामग्री आम जनता के लिए उपलब्ध है। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह पहला अवसर है जब जिले में सरस मेले का आयोजन हो रहा है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि मेले में सपरिवार शामिल होकर इसका लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *