पशुओं को टेंगिग और टीकाकरण कर लगाया गया रेडियम बेल्ट
सुकमा, 02 अगस्त 2023 : कलेक्टर श्री हरिस. एस के निर्देशन में पशुधन विकास विभाग के द्वारा मंगलवार को नगर पंचायत दोरनापाल मे डॉ. एस. जहीरुद्दीन, उपसंचालक के नेतृत्व मे विभागीय मैदानी अमलों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गोखले सहःकर्मचारियों के साथ मुख्य सड़को प्रमुख चौक-चौराहों मे आवारा घूमन्तु पशुओं के जमावड़ा से रात्रि मे सड़क हादसों की संभावना से जनहानि वह पशुहानि की क्षति से तथा खेतोँ मे खरीफ फसलों की चराई से कृषकों को होने वाली नुकसान को कम करने मुख्य सड़कमार्गों एवं वार्डों के चौक-चौराहों मे जन-जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को पशुओं को खुले मे ना छोड़कर घरों, पशुबाड़ा अथवा नजदीकी गौठान मे रखने मुनादी कर पशुपालकों को समझाइश दी गई।
नगरीय निकाय दोरनापाल में एनएच 30 के सड़को एवं मुख्यमार्गों में विचरण करने वाले पशुओं पर अंकुश लगाने नगर पंचायत कर्मियों के सहयोग से पशु चिकित्सा टीम दोरनापाल एवं सुकमा के द्वारा स्वास्थ्य जाँच, उपचार एवं वर्षाजनीत गलघोटू व एक टंगिया रोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक टीके से टीकाकरण किया गया तथा पशुओं के पहचान हेतु कानों मे बारह नंबरों वाला टैग के साथ सड़क हादसों पर काबू पाने गले व सींगो मे रेडियम पट्टी लगाया जा रहा है। रोका-छेका अभियान से पकड़े गए आवारा पशुओं को काउ कैचर वाहन से शहरी गौठान मे उचित प्रबंधन कर सुरक्षित रखा जा रहा है।