
बागपत के जागोस गांव स्थित यमुना नदी के बीच आइजीएल कंपनी की गैस पाइप लाइन फट गई। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार तड़के हुई। वहीं इस घटना के बाद नदी का जलस्तर करीब 25 से 30 फुट ऊपर आ गया। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने निरीक्षण कर गैस की सप्लाई बंद करवाई।
#WATCH | Baghpat, Uttar Pradesh: Indian Oil’s gas pipeline bursts in the middle of Yamuna in the Jagos village of Baghpat district. pic.twitter.com/33wwVSm54Y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2023
कोताना गांव के रहने वाले दिलशाद ने बताया कि सुबह चार बने नदी से धुआं और आग की लपटे निकल रही थी। साथ ही धमाके भी हो रहे थे। इधर, ग्रामीणों की सूचना के बाद एसडीएम बड़ौत, दलकल कर्मी और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर मामले की जानकारी ली।
एसडीएम सुभाष सिंह के अनुसार पानीपत-दादरी पाइप लाइन फटी गई थी। गाजियाबाद प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि गाजियाबाद डीएम ने गैस की सप्लाई बंद करवा दी है।