तीन साल से जमे अधिकारी-कर्मचारियों को हटाने के निर्देश – चुनाव आयोग

फाइल फोटो

News Edition 24 : चुनाव आयोग ने इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव के लिए फरमान जारी कर दिया है. इसके मुताबिक तीन साल से जमे अधिकारी-कर्मचारियों को हटाना होगा. आयोग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक चुनाव ड्यूटी करने वाले अधिकारियों के अलावा तीन साल से एक ही जिले में पदस्थ एडीएम, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, जॉइंट कलेक्टर, तहसीलदार, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को हटाया जाएगा. इसी तरह पुलिस अधिकारियों ने आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी, एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को गृह जिले से हटाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *