इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात की पारी में विकेटकीपिंग के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) चोटिल हो गए थे.धोनी इस दौरान काफी दर्द में नजर आए. सीजन की शुरुआत से पहले ही धोनी चोट से जूझ रहे थे। लेकिन धोनी ने सीजन 16 में लगातार मैच खेले,ऐसे में सीजन खत्म होते ही उन्हें अस्पताल जाना पड़ रहा है.
धोनी चोट के चलते अस्पताल पहुंचे
पूरे आईपीएल 2023 के दौरान धोनी अपने घुटने के दर्द से जूझते नजर आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2023 खत्म होते ही उन्होंने अस्पताल जाकर अपना टेस्ट कराया. खबरें हैं कि धोनी घुटने के इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल गए हैं. चोट कितनी गंभीर है, इसका पता लगाने के लिए इस हफ्ते उनके कई टेस्ट हो सकते हैं, हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
स्टीफन फ्लेमिंग ने भी दिया अपडेट
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी धोनी की चोट पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘उनके घुटने में चोट है और आप इसे धोनी की कुछ हरकतों से भी देख सकते हैं. ‘ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सीएसके कप्तान की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे. धोनी जब आईपीएल फाइनल खेलने आए तो जब वह अपनी बस से उतर रहे थे तब भी ऐसा लग रहा था कि वह काफी परेशानी में हैं.
अगले सीजन में भी खेलने के संकेत
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में गुजरात टाइटंस पर पांच विकेट की जीत के बाद धोनी से पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी सीजन है. उन्होंने कहा, ‘अगर हम परिस्थितियों को देखें तो यह मेरे लिए संन्यास लेने का सबसे अच्छा समय है. मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि मैं अभी जा रहा हूं लेकिन अगले नौ महीनों तक कड़ी मेहनत करके वापसी करना और एक सीजन और खेलना मुश्किल है. शरीर को सहारा देना पड़ता है. जिस तरह से चेन्नई के प्रशंसकों ने मुझ पर प्यार बरसाया है, यह उन्हें मेरा तोहफा होगा कि मैं एक और सीजन खेलूं. उन्होंने जो प्यार और जज्बा दिखाया है, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए.’