सुकमा 23 मई 2023 : कृषि, पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी और कृषि विज्ञान केन्द्र की संयुक्त बैठक में कलेक्टर श्री हरिस एस. ने हितग्राही मूलक योजनाओं का जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने के लिए प्रेरित करने कहा। साथ ही गौठानों में नेपियर घास लगाकर मवेशियों के लिए चारा व्यवस्था कराने कहा। उन्होंने इस माह के अन्त तक गौठानों के मवेशियों की देखरेख के लिए चारावाह की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शेष गौठान में भी मल्टी एक्टिविटी का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी गौठनों में निर्धारित मात्रा में गोबर खरीदी करने के अलावा वर्मी कंपोस्ट हेतु टंकी भराई का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने दुबराज, देवभोग जैस सुगंधित धान लगाने के लिए जगह चिन्हांकित कर आवश्यक मात्रा में बीज भंडारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों को शतप्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के साथ ही मिशन मिलेट पर विशेष ध्यान देते हुए लघु धान्य फसलों को प्राथमिकता देकर उसे बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने को कहा। साथ ही मल्टीएक्टीविटी के तहत बाड़ी, नर्सरी, पशुपालन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिए। बैठक में सहायक संचालक कृषि श्री पीआर बघेल, सहायक संचालक मत्स्य श्री उदय सबनक, सहायक संचालक उद्यान श्री हितेश नाग, पशु चिकित्सा सेवाएं उप संचालक डॉ जहरूद्दीन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।