गौतम अडानी ने की शरद पवार से मुलाकात, दो घंटे हुई बातचीत…

News Edition 24 Desk: उद्योगपति गौतम अडाणी ने गुरुवार को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। अडानी और पवार के बीच बैठक करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक मीटिंग चली। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह मुलाकात पवार के हालिया बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडाणी समूह पर लगाए गए आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उच्चतम न्यायालय की समिति जांच के लिए अधिक उपयोगी और प्रभावी होगी।

इस मुलाकात को बहुत अहम माना जा रहा है। क्योंकि मुलाकात एनसीपी प्रमुख के उस बयान के बाद हुई है। पवार ने हाल ही कहा था कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी जैसे उद्योगपतियों पर हमला करना सही नहीं है। हालांकि शरद पवार के इस बयान का कुछ नेताओं ने विरोध किया था। दरअसल गौतम अडानी मामले में कांग्रेस की मांग है कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराई जाए। जिस पर शरद पवार का कहना था कि उनकी पार्टी अदाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जेपीसी कराने की मांग से सहमत नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनका यह रुख विपक्षी एकता के खिलाफ नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *