भिलाई। आज सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र अंतर्गत नगर सेवायें विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड आईओसीएल के फारेस्ट एवेन्यू सेक्टर- 10 स्थित चोपड़ा पेट्रोल पंप को कार्यपालक मजिस्ट्रेट क्षमा यदु, जिला पुलिस बल की उपस्थिति में सील कर दिया है। आईओसीएल को बीएसपी द्वारा 33 वर्ष के लीज डीड पर 1980 में अलॉट किया गया था। लीज समय अवधि 2013 में समाप्त होने के उपरांत भी कंपनी द्वारा लीज नवीनीकरण नहीं कराया गया। उसे कई बार लीज नवीनीकरण के लिए बीएसपी द्वारा नोटिस दिया गया, किंतु कंपनी द्वारा लीज नवीनीकरण नहीं करवाया गया। बीएसपी द्वारा 2014 में लीज टर्मिनेट कर दिया गया था तथा 2014 में संपदा न्यायालय में पीपी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वर्ष 2015 में आईओसीएल द्वारा उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्टे के लिए पेटिशन लगाया गया, किंतु उच्च न्यायालय ने स्टे नहीं दिया। इसके बाद 2017 में संपदा न्यायालय द्वारा मेसर्स इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड मुंबई रायपुर तथा क्षेत्रीय वितरक चोपड़ा ऑटो सेंटर फॉरेस्ट एवेन्यू सेक्टर 10 भिलाई के विरुद्ध डिक्री पारित किया गया।