जगदलपुर समाचार : मेरी आवाज मेरी पहचान म्यूजिकल ग्रुप के 4 साल पूर्ण होने पर जगदलपुर शहर पर स्थित रोटरी क्लब में रविवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया।कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मां सरस्वती की वंदना के साथ सुरमई संध्या की शुरुआत की गई। मां सरस्वती वंदना पर मेहंदी पांडे ने नृत्य करके समा बांधा।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विशेष रूप से विशेष अतिथि के रूप में राजीव नारंग, डॉ ज्योति लागू, राहुल सिंह एवं ममता राणा का पुष्पगुच्छ एवं गिफ्ट देकर सम्मान किया गया। ग्रुप के नए सदस्य जिसमें राजीव नारंग,एल.पी.सोनी, डॉ ज्योति लागू,एम.बी.मंजूषा एवं एम.वी. बिट्टू का सम्मान पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर किया गया।
सम्मानित पदाधिकारियों में संरक्षक नरेश संकट,अध्यक्ष आर. पी.पाल, सचिव संजय सिंह, भास्कर पांडे सह सचिव,अभय सामदेकर सांस्कृतिक सचिव,प्रमुख सलाहकार दीपक वाधवानी एवं मंजू पॉल, कोषाध्यक्ष ज्योति गर्ग एवं प्रचार प्रसार प्रमुख संग्राम सिंह राणा रहें।
चमकते सितारों के रूप में आर. पी.पॉल, संजय सिंह, नरेश संकट, प्रशांत वर्मा,दीपक वाधवानी,अभय सामदेकर, आभा सामदेकर, डॉ वीरेंद्र कुमार,मंजू पॉल,कमल झज्ज,संग्राम सिंह राणा,एल. पी. सोनी,आशा सोनी,ज्योति गर्ग,भास्कर पांडे,डॉ आनंद जी सिंह, गीता सिंह,अबलेश कुमार,दीपलता उइके,एम.बी मंजूषा, एम.वी.बिट्टू, संदीप सावंत, हरीश पराशर,शकील नवाब,जी.वी.एस राव एवं महेश ठाकुर रहें।
मेरी आवाज मेरी पहचान के 4 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रुप के गायक कलाकारों द्वारा केक काटकर खुशी मनाई गई। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया।प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में ग्रुप के टाइटल गीत नाम गुम जायेगा गाकर आर. पी.पॉल एवं आभा सामदेकर ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
अध्यक्ष आर. पी.पाल ने पदाधिकारियों का परिचय देने के साथ कहा इस ग्रुप को 4 साल पूर्ण हो चुके हैं। समस्त पदाधिकारियों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। ग्रुप के गायक कलाकारों द्वारा उनकी मधुर आवाज उनके प्रशंसकों के दिल को मंत्रमुग्ध कर देती है।मेरी आवाज मेरी पहचान म्यूजिकल ग्रुप हर सामाजिक गतिविधि एवं रचनात्मक कार्यों पर भी आगे कार्य करेगा।
एकल गीतों में,…जाइए आप कहां, तुमको देखा तो ख्याल आया,दिल ढूंढता है, तुम दिल की धड़कन,जीवन के दिन, कोई तेरे खातिर जी रहा,कितनी अकेली, चांद सिफारिश,चांद जैसे मुखड़ा एवं युगल गीतो में तुमसा कोई प्यारा,वो जब याद आए, दिल परदेसी, इतना ना मुझसे, एक प्यार का नगमा जैसे गीतों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे,पार्षद एवं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री दीप्ति पांडे एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के सीनियर ब्रांच मैनेजर राजेंद्र भारती विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभय सामदेकर एवं दीपक वाधवानी एवं आभार संजय सिंह ने किया।