जगदलपुर ब्यूरो : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला बस्तर द्वारा जगदलपुर के कृष्णा गार्डन में रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री चैतन्य संकीर्तन मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया। इसके उपरांत समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा मेवाड़ मुकुट शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं क्षत्राणी बहनों द्वारा 251 दिए जलाकर एवं आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा समाज को पूर्व की भांति एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने को लेकर एवं जरूरतमंद लोगों को मदद करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने कहा मौजूदा परिवेश में सभी जातीय एवं धर्मों के लोग एकजुट होकर अपने मूल अधिकारों को लेकर संघर्षरत रहे हैं, ऐसे मे क्षत्रिय समाज को भी एकजुट होने की जरूरत है ताकि समाज अपने अधिकारों के लिए लड़ सके। क्षत्रिय समाज का भवन जल्द से जल्द बनने की बात कही गई।
मिलन कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्य राज बहादुर सिंह राणा, श्री सिंह भदोरिया, डॉ आनंद जी सिंह, देवेंद्र सिंह, शशीकांत गौतम एवं बृजेश सिंह भदोरिया ने अपनी बातें रखी।
मिलन समारोह में एच.बी. सिंह, गोपेंद्र सिंह चौहान एवं युवराज सिंह का माला पहनाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र बहादुर सिंह ने किया।समारोह में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा समाज के समस्त वरिष्ठजन, युवा जन एवं क्षत्राणी बहने उपस्थित थी।