ED की रडार मे है बस्तर संभाग भी बहुत जल्द होगा बस्तर संभाग में हड़कंप ….
News Edition 24 : छत्तीसगढ़ में ED अब पूरी तरह से सक्रिय हो गई है लगातार छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों पर ED अपनी नजर गड़ाए हुए है और छापेमारी कर रही है आज की ताजा जानकारी के मुताबिक खबर आ रही है कि कवर्धा और धमतरी में ED के अफसरों ने दस्तक दी है, दोनों जिलों के कलेक्टर कार्यालय में ED अफसरों की मौजूदगी की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि ED की टीम ने यहाँ छापे की शक्ल में कार्यवाही को अंजाम दिया है, या फिर वो अफसरो से पूछताछ के लिए यहाँ पहुंची है, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि कवर्धा में आज सुबह ED की एक टीम पहुंची थी। उसने कुछ लोगों से बातचीत की और वापस लौट गई।
जबकि धमतरी में ED के अफसरों द्वारा कलेक्टर कार्यालय में पूछताछ जारी है। ED की कार्यवाही को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं, इस बीच चर्चा जोरो पर है कि इन दोनों जिलों के माइनिंग से जुड़े अफसरों से ED पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले की आधिकारिक जानकारी के लिए हमारा प्रयास लगातार जारी है।
बलरामपुर में भी छापे की खबर है बताया जाता है कि यहाँ भी ED की टीम ने कलेक्टर दफ्तर में धावा बोला है। ED के अफसर खनिज शाखा में जाँच पड़ताल में जुटे है। बताया जा रहा है कि ED की टीम खनिज अधिकारियो से पूछताछ में जुटी है। यहाँ बंद कमरे में खनिज अधिकारी अवधेश बारीक़ से पूछताछ की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि माइनिंग घोटाले और DMF फंड में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर लगभग छत्तीसगढ़ के बहुत से IAS अधिकारी ED की राडार में है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत जल्द ED बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों मे पहुँचने वाली है.