News Edition 24 Desk: जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करने जा रहा है और कल यानी मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता का लोगो, थीम और वेबसाइट को लॉन्च किया। G20 के इस लोगो पर कमल का फूल भी है। इसे देख कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जी-20 का लोगो भी BJP का चुनाव चिन्ह बन गया है। जयराम रमेश ने कहा कि एक वैश्विक संगठन की मेजबानी के लिए जारी लोगो पर कमल की फोटो होना एक तरह की बेशर्मी है।
जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी अपने प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ती है। उन्होंने कहा कि आज से 70 साल पहले जवाहर लाल नेहरू ने कांग्रेस के झंडे को भारत का झंडा बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। जी-20 की अध्यक्षता का लोगो बीजेपी का चुनाव चिन्ह बन चुका है। यह हैरान करने वाला है पीएम मोदी और बीजेपी खुद का प्रचार का कोई मौका नहीं गंवाएंगे।
वही एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जी-20 का लोगो भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जीवंत रंगों से प्रेरित है- केसरिया, सफेद, हरा, और नीला। इसमें भारत के राष्ट्रीय फूल कमल के साथ पृथ्वी को जोड़ा गया है, जो चुनौतियों के बीच विकास को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 का लोगो जारी करते हुए कहा कि भारत का प्रयास रहेगा कि विश्व में कोई भी फर्स्ट वर्ल्ड या थर्ड वर्ल्ड न हो, बल्कि केवल एक विश्व हो।