ओडिशा के मयूरभंज जिला में जंगली हाथी ने एक महिला की हत्या कर दी, लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान फिर शमशान घाट पहुंचा हाँथी ….उसके बाद क्या हुआ जानिए विस्तार से…
News Desk: ओडिशा में एक जंगली हाथी ने 70 साल की महिला की हत्या कर दी। हाथी का गुस्सा इतने से शांत नहीं हुआ. महिला का जब अंतिम संस्कार किया जा रहा था तब हाथी फिर से आ धमका, उसने चिता से महिला के शव को उठा लिया और उसे जमीन पर पटक दिया इसके बाद उसे पैरों से रौंदा.
घटना मयूरभंज जिला की है,रासगोविंदपुर थाना के इंस्पेक्टर लोपामुद्रा नायक ने कहा कि दलमा वन्यजीव अभ्यारण के पास स्थित रायपाल गांव में रहने वाली माया मुर्मु गुरुवार सुबह रोज की तरह ट्यूबवेल से पानी लाने गई थी. वह अपने बर्तन में पानी भर रही थी तभी एक जंगली हाथी उसके पास चला आया. वह हाथी दलमा वन्यजीव अभ्यारण से निकलकर आसपास के गांव में भटक रहा था.
लोपामुद्रा नायक ने कहा कि माया मुर्मु बचकर भाग पातीं इससे पहले ही हाथी ने उनपर हमला कर दिया. हाथी ने माया मुर्मु को कुचल दिया, उसे कई बार जमीन पर पटका और पैरों से रौंदा. हाथी के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. परिजन और गांव के लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
अंतिम संस्कार के दौरान फिर पहुँचा वही हाँथी..
शाम को परिवार और गांव के लोग माया मुर्मु का अंतिम संस्कार कर रहे थे. शव को चिता पर लिटाया गया था और अंतिम संस्कार के विधि-विधान किए जा रहे थे. इसी दौरान न जाने कहां से वही हाथी एक बार भी आ धमका,हाथी को देख गांव के लोग डर गए. हाथी सीधे चिता की ओर बढ़ा और शव को उठा लिया, उसने शव को जमीन पर पटका और उसे फिर से अपने पैरों से कुचलने लगा. उसने काफी देर तक शव को कुचला और यहां-वहां पटका. अंत में हाथी ने शव को उठाकर एक ओर फेंक दिया और भाग गया. हाथी के चले जाने के बाद गांव के लोगों ने शव उठाकर चिता पर रखा और अंतिम संस्कार किया.