क्रिकेट, फुटबॉल और चेस ही मेरा फेवरेट गेम…पबजी की कहानी तो पुलिस ने बनाई …

News Desk : लखनऊ में पबजी खेलने से मना करने पर बेटे द्वारा मां की हत्या की खबर जैसे ही मीडिया मे फैली पूरा देश इस खबर से स्तब्ध हो गया. इस खबर की शुरुआती बात जो आई वो यही आई कि माँ ने बेटे को पबजी गेम खेलने से मना किया फिर गुस्से मे बेटे ने माँ की हत्या कर दी. लेकिन पूछताछ के दौरान यह बात सामने आ रही है कि पबजी गेम तो पुलिस की बनाई हुई कहानी है. पूछताछ के बाद बाल कल्याण समिति (CWC) का मानना है कि इस हत्याकांड में कोई तीसरा किरदार भी शामिल है, जो बच्चों का बेहद करीबी है.

CWC के सामने बच्चे ने कहा कि- ”मैं PUBG नहीं खेतला। क्रिकेट, फुटबॉल और चेस ही मेरा फेवरेट गेम हैं। ड्राइंग और आर्ट क्राफ्ट भी अच्छा बनाता हूं। पबजी की कहानी तो पुलिस ने बनाई है।” 

राजनीति मे जाना मेरा लक्ष्य : आरोपी

बच्चे से ये पूछने पर कि जिंदगी में क्या बनना चाहते हो? उसने कहा कि- ‘नेता बनूंगा, इसलिए बढ़ाई से ज्यादा खेलखूद में दिलचस्पी रखता हूं, राजनीति में जाने का यही आसान रास्ता है. ‘ जब पूछा गया कि नेता बनने के लिए पैसा कहां से पाओगे? तो उसने कहा कि- ‘इसीलिए तो क्रिकेट खेलता हूं, क्रिकेट में करियर बन गया तो पैसा ही पैसा है. क्रिकेटर को राजनीति में आसानी से एंट्री भी मिल जाती है.’

पुलिस का भी मानना है कि घटना के पीछे केवल पबजी ही कारण नहीं…

पुलिस ने भी माना है कि इस घटना के पीछे केवल PUBG ही कारण नहीं है, मृतका साधना, आरोपी बेटे और उसके पिता की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. घटना के और भी पहलुओं की जांच चल रही है.

CWC की रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य इंसान के लिए लाश के साथ तीन दिन तक रहना आसान नहीं है. 16 साल का लड़का हिम्मत बनाता भी तो 10 साल की बच्ची किसी भी हालत में इस हालात का सामना नहीं कर पाती. इस बात की पूरी संभावना है कि उस वक्त कोई तीसरा शख्स भी मौजूद था, जिस पर बच्चे भरोसा करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *