कोण्डागांव। कुछ करने की लगन हो मन में फिर सब संभव होता जाता है. ये कहानी है कोण्डागांव के शामपुर ग्राम के मिथलेश देवांगन की, जिसने अपनी लगन से मात्र 1 एकड़ की बंजर जमीन पर गुलाब के फूलों की खेती कर 6 माह में 17 लाख रुपए कमा लिए.
कोण्डागांव से 15 किमी दूर ग्राम शामपुर में रहने वाले मिथलेश ने बताया उसके पास घर से लगी एक एकड़ की जमीन थी, जिसमें वो दो साल से एनपीआर कम्पनी के साथ करेले और लौकी के बीज का उत्पादन करता था. आमदनी उतनी नहीं हुई, फिर किसी ने मुझे गुलाब के फूलों की खेती करने उसके फायदे से अवगत कराया. नवंबर 2021 से गुलाब के फूलों की शुरू की और अप्रैल में 6 माह पूरे हो चुके हैं.
अब तक 17 लाख रुपए के फूल रायपुर और जगदलपुर के व्यापारियों को बेच चुका हूं. 10 रुपए से 20 रुपए प्रति नग की दर पर जाते हैं. एक बार कटिंग के बाद लगातार फूल निकलते हैं. प्रतिदिन 2000 हजार से 3000 फूलों की कटिंग होती है. मिथलेश ने बताया कि गुलाब के फूलों की खेती में प्रतिमाह 50 हजार का खर्च पानी, खाद, दवाई और लेबर पर आता है. आमदनी के हिसाब से खर्च बहुत कम है. गुलाब के फूल पेकिंग के बाद बस से रायपुरस जगदलपुर सहित अन्य कई शहरों में जा रहे हैं. जो फूल कलकता से रायपुर आते थे वो कोण्डागांव से रायपुर जा रहे हैं.
Report Kondagaon Bureau Vikas Lalwani.