News Edition 24 Desk: केंद्र सरकार ने देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय कैबिनेट ने 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान के एमएसपी में 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में खरीफ की 14 फसलों सहित कुल 17 फसलों की MSP में बढ़ोतरी (Hike in MSP) का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि फसल वर्ष 2022-23 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price of Paddy) में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सूरजमुखी की एमएसपी पर सबसे अधिक वृद्धि की गई है। इसमें कुल 385 रुपए बढ़ाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कपास मध्यम रेशा की एमएसपी में 354 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सोयाबीन के समर्थन मूल्य में 350 रुपए की वृद्धि की गई है। उड़द, मूंगफली, अरहर की सपोर्ट प्राइज को प्रति क्विंटल 300 रुपए बढ़ाया गया है। मक्का की एमएसपी इस बार पिछले साल से 92 रुपए ज्यादा है। रागी पर 201 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सामान्य धान और ग्रेड-ए धान पर 100 रुपए बढ़ाए गए हैं।