रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने किसानों को बधाई देते हुए अगले साल धान के मुल्य में और बढ़ोतरी होने का इशारा दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि, धान के समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रोत्साहन राशि मिलाकर इस साल छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल 2640 रुपए मिलेगा। उन्होंने आगे लिखा कि, अगले साल तक संभावना है कि किसानों को 2800 रुपए मिलने लगे। किसानों की ख़ुशी में सबकी ख़ुशी है।
केंद्र ने धान के समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोतरी की है
आपको बता दें कि, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय कैबिनेट ने 2022-23 फसल वर्ष के लिए धान के एमएसपी में 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.