जनसमस्या निवारण शिविर का पुनः होगा आयोजन – कलेक्टर विनीत नंदनवार…

अनाधिकृत अनुपस्थिति पर अवैतनिक कार्रवाई के निर्देश,
कृषि संबंधित व्यवस्थाओं की ली जानकारी

सुकमा. मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक कलेक्टर विनीत नन्दनवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कलेक्टर नन्दनवार ने वर्षा पूर्व कृषि संबंधी व्यवस्था जैसे खाद-बीज भण्डारण व वितरण आदि कार्य संबंधित अधिकारियों को शीघ्र पूर्ण करने कहा और वर्षामापी केन्द्रों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आगामी शिक्षा सत्र के संबंध में तैयारियों की जानकारी प्राप्त की और शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्कूलों का सतत् निरीक्षण करने को कहा। इसके साथ ही आश्रम-छात्रावासों में बिजली व्यवस्था आदि की जानकारी ली।

कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने बैठक में बताया कि जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन पुनः किया जाएगा। मांगों व समस्या आदि से संबंधित आवेदनों का निराकरण शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरबीसी 6-4 के प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई होना चाहिए। कलेक्टर ने कार्यालयीन समय में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर अधिकारी-कर्मचारियों पर अवैतनिक कार्यवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय समय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चत करें।

कलेक्टर नन्दनवार ने बैठक में बाढ़ आपदा प्रबंधन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बाढ़ आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मलेरिया जोन पर अधिक से अधिक ध्यान देने की जरूरत बताई, ताकि उन क्षेत्रों में न्यूनतम मलेरिया मरीज मिले। गांवों में आपदा प्रबंधन दल का गठन शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाओं और निर्देशों के संबंध में समीक्षा की गई। कलेक्टर नन्दनवार ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं व निर्देशों पर कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने कहा। उन्होंने बिन्दुवार इसके संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में पीएचई, रामाराम मंदिर, हमर लैब, गोबर खरीदी, ईकेवाईसी, वनाधिकार मान्यता प्रमाण पत्र, मिलेट मिशन, हाट बाजार क्लिनिक, नए आंगनबाड़ी भवन, देवगुड़ी निर्माण, श्रमिक पंजीयन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना आदि विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *