रायपुर। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल हो चुके हैं, वोटिंग को लो लेकर इंतजार है. इसी बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में सियासी सरगर्मी सातवें आसमान पर है. क्रॉस वोटिंग के डर से छत्तीसगढ़ में विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी गई है. बाड़ेबंदी को लेकर नौतपे के बीच सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.
हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को रुकवाने के मसले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि निर्वाचित सरकारों को गिराने और जनप्रतिनिधियों को खरीदने का काम केंद्र की बीजेपी सरकार करती है.
मरकाम ने कहा कि सिर्फ धन-बल पर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम बीजेपी करती है. हम अपने विधायकों को सुरक्षित रखे हैं, तो इसमें बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है. कांग्रेस पार्टी पर विधायकों को भरोसा है.
वहीं हसदेव मामले और टीएस सिंहदेव के बयान पर मरकाम ने कहा कि कोयला खदान आवंटन करने का अधिकार केंद्र सरकार को है. केंद्र सरकार ने हमारी सरकार आने से पहले खदान का आवंटन किया है. केंद्र सरकार को उस क्षेत्र के हितों की रक्षा करनी चाहिए.
मरकाम ने कहा कि मंत्री टीएस सिंहदेव उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं. जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र के लोगों का सुख दुख जानना उनकी जिम्मेदारी है. कुछ मांगे हैं तो सरकार तक पहुंचाने की उनकी जिम्मेदारी है.
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.