
News Desk kanker : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को भानुप्रतापपुर में प्रेस वार्ता ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि,बस्तर में पहले की अपेक्षा बहुत परिवर्तन अब नजर आ रहा है. हमारी सरकार आने के बाद बेहद ही महत्वपूर्ण जल-जंगल-जमीन आदिवासियों को वापस दिलाने का कार्य हुआ है. हमारे पूर्वजों ने एक समृद्ध छत्तीसगढ़ की कल्पना की थी, हम उसे साकार करने का प्रयास कर रहे हैं.भेंट-मुलाकात में रासायनिक खाद नहीं मिल पाने की शिकायत आ रही है, यह समस्या जल्द ही दूर कर ली जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मील का पत्थर साबित होगा.
282 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर में 282 करोड़ 40 लाख रूपए के 410 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया है. इनमें सिर्फ भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री 39.75 करोड़ राशि के 106 विकास कार्यों की सौगात दी है.जिसमें 30.10 करोड़ के 101 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 9.64 करोड़ के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है.
अधिकारियों की समीक्षा बैठक पर दिए यह निर्देश…
- गौवंशीय सर्वे और पशुपालकों के संदर्भ में जानकारी ली गई. पशुपालकों की पंजीयन संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक पशुपालकों से गोबर खरीदी की जा सके.
- नारायणपुर में गौठान और गोबर खरीदी की जानकारी लेकर गोबर खरीदी हेतु तेजी से पशुपालकों के पंजीयन कराने और गोबर खरीदी को अभियान के रूप में चलाने के निर्देश दिए.
- नारायणपुर जिले में आवर्ती चराई की जानकारी ली गई. नारायणपुर में 8 आवर्ती चराई है.सभी आवर्ती चराई में पानी की व्यवस्था करने एवं एक्टिविटी संचालित करने के निर्देश दिए.
- मौसम को देखते हुए बाड़ी योजना में अदरक, हल्दी और कालीमिर्च लगाने के लिए ग्रामीण किसानों को प्रोत्साहित करने को कहा.
- रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई.ब्लैक बोर्ड पर लिखने वाली चाक बनाने की यूनिट लगाने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश.
- सभी गौठानो में एक ही तरह की गतिविधियों की बजाय अलग-अलग तरह की गतिविधियां संचालित करने एवं मार्केटिंग सुविधा का ध्यान रखते हुए उत्पाद के मार्केटिंग की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए.
- महिला बाल विकास के सुपोषण अभियान की जानकारी ली गई। पिछले साल गंभीर कुपोषित 15% थे, इस साल घटकर 12% में आ गए हैं.एक साल में गंभीर कुपोषितों की 3% कमी आई.
- वन अधिकार मान्यता पत्रक वितरण की समीक्षा की गई.
- छात्रों को रहने के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए आश्रम छात्रावास में मरम्मत के कार्य करवाने के निर्देश दिए गए.
- स्कूलों में जाति-प्रमाण पत्र बनाने के कार्यों की समीक्षा की गई.
- समाज कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा, पेंशन की जानकारी ली गई.
- आम आदमी और महिलाओं की आय में वृद्धि हो, सभी गौठान को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाएं ताकि लोगों की आय में वृद्धि हो.
- अधिकारियों को अंदरूनी क्षेत्र में कार्य का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए.
ब्यूरो रिपोर्ट कांकेर : सतेंद्र सोनी