
सुकमा. संयुक्त जिला मुख्यालय के सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन हिमाचल प्रदेश के शिमला में किया गया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छता मिशन, आयुष्मान भारत इत्यादि योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद कर योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 11 वीं किस्त के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये का वर्चुअल हस्तांतरण किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, जनपद पंचायत छिंदगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती देवली बाई नाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा लाभार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी एन कश्यप, उप संचालक कृषि बघेल आदि अधिकारीगण भी उपस्थित थे।