प्रहलाद की पीसी: केंद्रीय मंत्री ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, छापे से डर पर कसा तंज- कहा- यहां छापा पड़ा तो गोबर ही लेकर जाएगी ED…

रायपुर। मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान प्रहलाद पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं. 2014 से अब तक अमूलचूल परिवर्तन हुआ है. 2014 के पहले नेताओं के प्रति अविश्वास था. 2014 के बाद सरकार पर विश्वास बढ़ा. मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन काम हुआ. प्रहलाद पटेल ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन भारत में बनी. वैक्सीन की सप्लाई चैन कम नहीं हुई. यूक्रेन और रूस ने मोदी की बात को माना. जनसंघ से लेकर भाजपा तक कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प था. हमने धारा 370 को खत्म किया. यह कड़ा फैसला था. कितने बलिदानों के बाद
प्रहलाद पटेल ने कहा कि नोटबंदी फैसला सरकार ने लिया. दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा आज भारत में है. सरदार पटेल की प्रतिमा सबसे ऊंची है. मोदी अपने लक्ष्य पर कायम थे. मोदी सरकार का 8 साल बेमिसाल रहा. हम सुशासन के रास्ते पर काम कर रहे हैं. तीन तलाक और हज यात्रा में सब्सिडी की छूट देने जैसा बड़ा निर्णय लिया गया है. मोदी जी के 8 सालों कार्यकाल में भारत को नई पहचान मिली है.
पटेल ने आगामी रणनीति को लेकर कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 तक भारत के एक एक घर में नल घर योजना को पहुंचाना. जब तक किसी जगह पर पानी नही पहुंचेगा, तब तक उस क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता है. भारत देश के कई राज्यों ने इस योजना में बहतरीन काम कर के दिखाया है. राज्य सरकार के कामों की भी समीक्षा की जाएगी.

प्रधानमंत्री आवास योजना का हर एक नागरिक तक पहुंचाना है. आज भी कई लोग हैं, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हैं. राज्य सरकार कहती है, केंद्र पैसा नहीं भेजता, लेकिन वो ये नहीं बताती की केंद्र के भेजे हुए पैसों के योजनाओं को राज्य यहां चला भी नहीं पा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना का काम न कर सरकार ने केंद्र को पैसा वापस लौटा दिया है. इससे प्रदेश की जनता को कितना नुकसान उठाना पड़ा है.

छत्तीसगढ़ में ईडी की सक्रियता को लेकर कहा कि हमने भी कई साल विरोध की राजनीति की है. कभी हमारे घर तो छापा नहीं पड़ा. अगर कुछ किए नहीं है, तो डर किस बात की है. यहां आज छापा पड़ेगा भी तो सिर्फ गोबर ही लेकर जाएगी ईडी. राज्य सरकार को भी डरना नहीं चाहिए.

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *