5 मैचों की इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा…
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज खेलने में व्यस्त हो जायेंगे। जिसको लेकर टीम इंडिया को पहली सीरीज घर पर ही खेलनी है, जिसमें उसका सामना साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में होगा। इस सीरीज को लेकर चयनकर्ताओं ने 22 मई को टीम का ऐलान कर दिया जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को जहां इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए आराम देने का फैसला लिया गया है। वहीं केएल राहुल को चयनकर्ताओं ने इस टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वहीं इसके अलावा टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं, तो ऑस्ट्रेलियाई हालात में टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सके। इस 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा। टीम को लेकर बात की जाए तो इसमें लंबे समय के बाद अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की वापसी देखने को मिली है।
उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी मिली टीम में जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घोषित हुई टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें IPL 2022 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले 2 युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी चयनकर्ताओं ने शामिल किया है। इसके अलावा टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी जगह दी गई है, जिनका इस समय काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।