उद्योग मंत्री कवासीलखमा ने ताड़मेटला अग्निकांड के पीड़ित परिवारों को प्रदान की आर्थिक सहायता राशि

दोरनापाल में आम सभा को किया संबोधित

सुकमा 22 मई 2022। तिम्मापुरम और ताड़मेटला में वर्ष 2011 में हुए आगजनी कांड से पीड़ित परिवारों को आज प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आर्थिक सहयता राशि प्रदान की। उन्होंने दोरनापाल में आयोजित आम सभा कार्यक्रम में ताड़मेटला के 60 और तिम्मापुरम के 3 पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बबिता माड़वी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

एर्राबोर के 150 ग्रामीणों को मिला वन अधिकार प्रमाण पत्र

दोरनापाल में आयोजित आम सभा में मंत्री लखमा ने एर्राबोर के 150 ग्रामीणों को वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की सुकमा जिले के विकास में शिक्षा का अहम स्थान है। शिक्षित युवा किसी भी क्षेत्र के भविष्य निर्माता होते हैं, सभी बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में सलवा जुडूम के दौरान बंद पड़े स्कूलों, आश्रम शालाओं को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।
वन आधारित गतिविधियों से आय अर्जित करने वालो को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए शासन द्वारा अधिक लघु वनोपजों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है, तेंदूपत्ता संग्रहण का पारिश्रमिक दर में बढोतरी की गई है। इसके साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों की समस्या को देखते हुए सुकमा जिले में पारिश्रमिक भुगतान नगद किया जा रहा है।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शासन आदिवासी विकास, ग्रामीणों के सशक्तिकरण, महिलाओं के स्वावलंबन को प्राथमिकता दे रही है। जिसके लिए बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है, और इनसे हजारों ग्रामीण लाभान्वित हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *