नारायणपुर, 9 मार्च 2022। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव ने रायपुर से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर नारायणपुर जिले की उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कार्यरत महिला मेट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष पंडीराम वड्डे और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पोषण चंद्राकर ने इन पांचों महिला मेटों को प्रशस्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित हुआ। इस अवसर पर एपीओ परेश्वर वर्मा सहित जिला पंचायत के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान नारायणपुर जिले में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत मेट का काम करने वाली 5 महिलाओं का सम्मान किया गया, जिनमें कुमारी रत्नावती ग्राम पंचायत पालकी, श्रीमती अमृता ग्राम पंचायत कुकड़ाझोर, कुमारी पिंकी पात्र ग्राम पंचायत बड़ेजम्हरी, श्रीमती अंजना ग्राम पंचायत सुलेेंगा (गुरिया) और ग्राम सुलेंगा-धौड़ाई की श्रीमती कुसुमलता शामिल है।
पूरे प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कार्यरत महिला मेटों को दिए गए सम्मान के लिए उनका आभार माना। मनरेगा मेटों का कार्य कार्यस्थल पर कार्य कराना, मांग पत्र भरना, श्रमिकों से कार्य कराना, गोदी मापना, जॉब कार्ड भरना, मेट माप पंजी संधारित करना, श्रमिकों द्वारा कार्य मांगने पर कार्य उपलब्ध कराने संबंधित अन्य जिम्मेदारियॉ हैै। बता देे कि नारायणपुर जिले में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत मेट के रूप में काम करने वालों की संख्या 350 है,जिसमें से 177 महिला मेट है।
ब्यूरो रिपोर्ट नारायणपुर : आर के पांडेय