6 नक्सली गिरफ्तार, कई संगीन वारदातों में शामिल होने का आरोप…

News Edition 24 Desk: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में पुलिस के जवान ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं. जवानों को लगातार सफलता हाथ लग रही है, जिससे लाल आतंक की कमर टूटती हुई नजर आ रही है. पुलिस के जवानों ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. थाना बीजापुर, आवापल्ली, गंगालूर और बसागुडा पुलिस ने कार्रवाई की है. अभियान के दौरान पदेड़ा रेगडगटटापारा नाला के पास 4 संदग्धों को मय विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ा गया, जिसमें सोनू कोरसा पिता आयतु कोरसा, मुन्ना हपका पिता गुडडा हपका, मंगल कोरसा पिता सोमलू, सोनू हपका पिता पाण्डू हपका और साकिनान पदेडा रेगडगटटा को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए संदिग्ध माओवादियों के कब्जे से 2 नग टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, माओवादी साहित्य, माओवादी पर्चा, एवं पिटठू बैग बरामद किया गया. पकड़ा गया माओवादी सोनू कोरसा वर्ष 2020 मे मुनगा मे पुलिस पार्टी के साथ हुए मुठभेड़ मे शामिल था. बीजापुर एवं डीआरजी की टीम द्वारा पदेड़ा रेगड़गटटा पारा से 01 माओवादी में कोरसा सन्नू पिता दुला उम्र 30 साकिन पदेड़ा रेगड़गटटापारा थाना बीजापुर को पकड़ा गया. जो थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2006 में पुलिस पार्टी को जान मारने व कैम्प लूटने के नियत से केरिपु कैम्प चेरपाल पर फायरिंग कर अटैक करने की घटना में शामिल था.
वर्ष 2011 में चेरपाल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर आर0 क्रमांक 856 पवन मण्डावी की हत्या करने व एसपीओ रमैया पुसपुल का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था. थाना बीजापुर में उक्त के विरूद्ध 03 स्थाई वारंट लंबित है. थाना आवापल्ली द्वारा आवापल्ली और मुरदण्डा के बीच एमसीपी की कार्रवाई के दौरान सुखराम कारम (DAKMS सदस्य) पिता लक्ष्मैया कारम उर्फ लच्छु उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन बेलम नेण्ड्रा बासागुड़ा जिला बीजापुर (छ.ग.) को पकड़ा गया. थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.12.2021 को कमरगुड़ा मुरदण्डा मेन रोड पर निर्मित क्रेशर प्लांट में खड़ी पोकलेन एवं जेसीबी वाहन में आगजनी की घटना में शामिल था. उक्त के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में एक स्थाई वांरट लंबित है. पकड़े गए उपरोक्त माओवादियों के विरूद्ध थाना बीजापुर, आवापल्ली, गंगालूर एवं बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *