तेलंगाना सीएम KCR के बढ़े कदम अब राष्ट्रीय राजनीति की ओर, महाराष्ट्र सीएम से मिल भाजपा के खिलाफ नए गठबंधन की शुरुआत…

मुंबई: 20 फरवरी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने हैदराबाद से बाहर निकल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुंबई के आधिकारिक निवास वर्षा में आकर मिले।देश की राजनीति में बदलाव को लेकर इस मुलाकात के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। दोनों मुख्यमंत्रियों ने यह बात खुल कर कही कि देश की राजनीति में बदलाव की जरूरत है,इस जरूरत को महसूस करते हुए एक नई शुरुआत की यह कोशिश है। सीएम उद्धव ठाकरे ने तो साफ कहा कि हम कोई लागलपेट की बात नहीं करेंगे कि यह एक सदिच्छा भेंट थी,देश में जिस तरह की बदले की राजनीति शुरू है, उसके खिलाफ किसी को तो शुरुआत करनी ही थी, सो हमने शुरुआत कर दी है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने अब तेलंगाना से निकल कर राष्ट्रीय राजनीति में भी अपनी दखल बनाने की ओर अपने कदम बढ़ा दिया है और यह शुरुआत उन्होंने भाजपा सरकार के विरुद्ध एक नया गठबंधन बनाने की कोशिश से की है उन्होंने यह भी कहा कि देश में इस तरह के विचार रखने वाले और भी लोग हैं, वे उन सभी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने यह बताया कि इस संबंध में जल्दी ही हैदराबाद में एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें देश भर से ऐसे नेताओं को निमंत्रित किया जाएगा जो बदलाव के पक्ष में हैं।

दोनों मुख्यमंत्रियों की बातों से यह तो साफ हो गया कि केंद्र की बीजेपी की सरकार के खिलाफ गठबंधन की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन यह साफ नहीं हुआ कि इस गठबंधन में कांग्रेस शामिल है या नहीं?  तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने बैठक की एक वजह  यह भी कहा कि महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमा एक हजार किलोमीटर तक आपस में जुड़ती है, इसलिए इन दो राज्यों में अच्छे संबंधों की वजह से पहले भी कई बड़ी योजनाएं पूरी की गई हैं, जिनसे तेलंगाना की जनता को बहुत फायदा हुआ है,आगे भी यह सहयोग कैसे जारी रहे, इस पर भी मीटिंग में विस्तार से चर्चा हुई।

बदले की राजनीति के खिलाफ बदलाव के हक में हमने कर दी शुरुआत – उद्धव ठाकरे

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, मुझे तेलंगाना के मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। कई दिनों से इसका मुहुर्त बन रहा था। छत्रपति शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे का उन्होंने जिक्र किया है, उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र से जो क्रांति शुरू होती है वो कामयाब होती है। कल ही छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती थी, उनके इस वक्तव्य से हमें खुशी हुई। हमारा हिंदुत्व बदले की राजनीति वाली नहीं है जिस तरह की राजनीति शुरू है उसके खिलाफ किसी को तो शुरुआत करनी ही थी तो शुरुआत हम कर रहे हैं। यह हम कोई छुप कर नहीं कर रहे हैं, हम ऐसा नहीं कह रहे कि यह एक सदिच्छा भेंट थी हम खुल कर कह रहे हैं कि देश को एक नई दिशा देने के लिए यह मुलाकात हुई है.”

एक नया और मजबूत हिंदुस्तान बनाने की कोशिश – केसीआर

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा, ” 75 साल की आजादी के बाद देश के हालात पर चर्चा करने के लिए मैं महाराष्ट्र आया हूं। उद्धव जी से मेरी लंबी चर्चा हुई है काफी बातों में हमारी सहमति हुई है। देश में कुछ स्ट्रक्चरल चेंजेस करने को लेकर, राजनीति के तरीके में बदलाव लाने को लेकर विस्तार से बातें हुई। देश में और भी लोग हैं जो हमारी बातों से इत्तिफाक रखते हैं,  हम लोग इस बात पर सहमत हैं कि देश में एक बड़े बदलाव की जरूरत है। देश का माहौल खराब नहीं होना चाहिए। बीजेपी को सत्ता से बाहर नहीं किया गया तो देश बर्बाद हो जाएगा। एक नया और मजबूत हिंदुस्तान बनाने की कोशिश है,मैं समझता हूं कि महाराष्ट्र से जो मोर्चा निकलता है वो कामयाब होता है। वो चाहे छत्रपति शिवाजी महाराज की क्रांति रही हो या बालासाहेब ठाकरे के मुहिम की बात हो। मैंने तेलंगाना की जनता की ओर से उद्धव जी को हैदराबाद आने का निमंत्रण दिया है। जल्दी ही हैदराबाद में हम ऐसे समान विचार वाले नेताओं की बैठक आयोजित करने वाले हैं.”

केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है, उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा – केसीआर

आगे केसीआर ने कहा, “आज एक शुरुआत हुई है, हमने साफ बता दिया है। इसमें कोई ज्योतिष करने की कोई जरूरत नहीं है। देश के अन्य नेताओं से भी अभी हम बात करेंगे। किस तरह की दिशा और दशा होगी, यह तय होने के बाद हम आपको बता देंगे। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है इसमें कोई शक ही नहीं है। और ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।

लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना तो महाराष्ट्र के सीएम ने और ना ही केसीआर ने इस बारे में कोई संकेत दिया कि केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जो गठबंधन की शक्ल तैयार हो रही है, उसमें कांग्रेस शामिल होगी या नहीं? लेकिन केसीआर यह संकेत कई बार दे चुके हैं कि वे गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी शक्तियों को एक करना चाह रहे हैं। राष्ट्रीय राजनीति में सियासी पारी खेलने की केसीआर ने शुरुआत तो कर दी है देखना यह होगा की उनकी यह कोशिश उन्हे किस मुकाम तक सफलता दिलाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *