
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किसानों की फसलों की सुरक्षा तथा पशुधन के प्रबंधन के लिए तीन साल पूर्व शुरू की गई सुराजी गांव योजना के तहत गांवों में गौठानों का निर्माण तथा गोधन न्याय योजना की सार्थकता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अब स्वीकार कर लिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए छुट्टा पशुओं के प्रबंधन की व्यवस्था बनाने की बात कही है। छत्तीसगढ़ में यह व्यवस्था पहले से ही सफलतापूर्वक लागू है ।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में छुट्टा पुशओं से फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री श्री मोदी आने वाले दिनों में जिस नई व्यवस्था को लागू करने की बात कह रहे हैं, वह छत्तीसगढ़ राज्य में तीन साल पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता की बागडोर संभालते ही शुरू कर दी थी, जिसके चलते पशु पालकों के लिए पशु अब बोझ नहीं बल्कि लाभकारी हो गये हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की गौठान और गोधन न्याय योजना का अनुसरण अन्य राज्य भी करने लगे हैं। मध्यप्रदेश राज्य ने इसका अनुसरण करते हुए गोबर धन प्लांट शुरू किया है।
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.