दुर्ग। जिले में लोगों के मनोरंजन के लिए एक और पिकनिक स्पॉट बनने जा रहा है। इसके लिए राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कुम्हारी स्थित बड़ा तालाब का सौन्दर्यीकरण करने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। वहीं दुर्ग कलेक्टर डॉ.एसएन भुरे तालाब का निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि इस सौंदर्यीकरण के चलते लोग म्यूजिकल फाउंटेन का भी आनंद ले सकेंगे।
कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आगे बताया कि तालाब को बाउंड्री से घेरा गया है। इसमें वाटर इनलेट और वाटर आउटलेट के इंतजाम किए गए हैं। वहीं पर्यटक तालाब के चारों ओर वॉकिंग कर सकें, इसके लिए पाथ का निर्माण किया गया है। बड़ा तालाब में लेजर शो किया जाएगा इसके लिए म्यूजिकल फाउंटेन भी लगाया जा रहा है। यह लोगों को काफी आकर्षित करेगा।
इसके साथ ही यहां ओपन जिम, मोनो रेल, टॉय ट्रेन, बोटिंग, गजेबो, वाटर टनल फाउंटेन, डेकोरेटिव एलईडी लाइट्स की व्यवस्था होगा। बच्चों के साथ आकर यहां पूरा परिवार इंजॉय कर सकेगा। तालाब की पूरी काया और लाइंटिंग दिख सके इसके लिए हाई मास्क लाईट भी लगाई जाएगी। इस तालाब के सौंदर्यीकरण का पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है।