बचेली :- पालिका अध्यक्ष का दावा निकला खोखला,गौठान संचालन अब तक नही।

दो सप्ताह बाद भी गौठान नही हुआ शुरू,आवारा पशुओं की सड़क हादसे में आये दिन हो रही मौत।

बीते दिनों सड़क हादसे में गौवंश की मौत स्थानीय एनजीओ ने किया अंतिम संस्कार।

बचेली – बीते दिनों अधूरे पड़े गौठान की वजह से आवारा पशुओं की लगातार हो रही मौतों की खबरों से जागकर। सार्वजनिक रूप से बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव के दस दिवस में गौठान तैयार कर संचालित करने के दावे की हवा निकल गयी।

दरअसल दुर्घटनाओ के शिकार होते पशुओं की समस्या को लेकर खबरे आने के बाद पालिका अध्यक्ष ने 10 दिवस में गोठान का लोकार्पण विधायक देवती कर्मा के कमलों से करवाकर संचालित करने की बात मीडिया से कही थी। लेकिन दो हफ्ते बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है आवारा पशु सड़क पर ही जमे हुए है और दुर्घटनाये निरंतर बढ़ती जा रही है ।

इस मामले में अध्यक्ष के पति पूर्व पार्षद संजीव साव ने बताया कि गोठान का एस्टीमेट गलत होने और निर्माण गुणवत्ताहीन होन की चर्चा जिला कलेक्टर से की गई है। हम चाहते है कि बांस बल्ली व तिरपाल की बजाए लोहे की पाइप व टिन का शेड तैयार किया जाए जिससे आंधी तूफान में गौठान को नुकसान ना हो। साथ ही गौठान तक के सड़क निर्माण में भी बाधा आ रही है। जिला कलेक्टर से मामले में अब तक कोई जवाब नही आया हम फिर से कलेक्टर साहब से मिलकर अपनी बात रखेंगे।

प्रदीप गुप्ता एनजीओ संचालक

आये दिन उचित स्थान नही होने की वजह से आवारा पशुओं के इलाज में दिक्कते आ रही है। इस बारे में हमे भी पालिका में बताया गया था कि 10 दिनों में गौठान निर्माण किया जाएगा लेकिन आज तक निर्माण नही किया गया है। हमे आश्वाशन मिला था कि पक्का निर्माण टिन शेड व लोहे की पाइप का किया जाएगा अब देखिए कब तक कार्य पूरा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *