
राज्य शासन एतदद्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के निम्नलिखित आबकारी उप निरीक्षकों को उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर वेतनबैंड रूपये 9300-34800 + ग्रेड वेतन रूपये 4300 /- में पदोन्नत करते हुए उन्हें उनके नाम के समक्ष कॉलम (4) में दर्शाये गए स्थान पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ करता है।


Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.