रायपुर। कटोरा तालाब स्थित नेताजी स्वीट्स को रायपुर पुलिस ने नोटिस भेजा है। दरअसल मामला नेताजी स्वीट में काम करने वाले कारीगरों को परेशान करने से जुड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इस दुकान में काम करने वाले यूपी और बंगाल के कारीगरों ने ही वीडियो जारी करते हुए बताया था कि दुकान का मालिक राहुल चंदानी मारपीट करता है, तीन महीने से पैसे नहीं दिए। तंग आकर कुछ कारिगर तो छतों से कूदकर भागे हैं।
मामला में समाजिक कार्यकर्ता और पेशे से वकील प्रियंका शुक्ला ने दखल दिया। बात मीडिया में फैली तो पुलिस हरकत में आई। सिविल लाइंस थाने की टीम मौके पर पहुंची और कारिगरों को निकाला गया। ये कारिगर यूपी और बंगाल के रहने वाले थे। पुलिस आई तो राहुल चंदानी ने कारिगरों को उनके पैसे दिए। 14 फरवरी को इसके बाद अपनी मर्जी से कारिगर यूपी और बंगाल लौटे। तब सिविल लाइंस थाने के प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा था कि बंधुआ मजदूरी जैसा प्रकरण नहीं था। मगर सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका ने इसे मामला रफा-दफा करने वाला बताया था।
अब इस मामले में खुद रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने संज्ञान में लेकर दुकान के मालिक को नोटिस जारी किया है। दुकान के मालिक से पूरे कांड के बारे में जवाब मांगा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जवाब मिलते ही, मामले को श्रम विभाग को भी कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। दूसरी तरफ इस मामले के उजागर होने के बाद अब श्रम विभाग भी जागा है। विभाग ने भी कारिगरों को प्रताड़ित करने के विषय में नेता जी स्वीट्स को नोटिस भेजा है। हालांकि अब तक न तो नेता जी स्वीट्स के संचालक पर FIR हुई है, न ही श्रम विभाग ने किसी प्रकार का फाइन किया है। सिर्फ नोटिस जारी की गई है।
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.