राजनादगांव। डोंगरगढ़ विधायक दलेश्वर साहू का अपनी पत्नी को लेकर दरियादिली का मामला सामने आया है। विधायक साहू ने स्वेच्छा अपनी पत्नी के नाम की एक संस्था सृजन फाउंडेशन को 5 लाख रूपये स्वेच्छा अनुदान से दिए। यही नहीं विधायक ने अपनी पत्नी की संस्था के अलावा ऐसे लोगों को भी स्वेच्छा अनुदान की राशि हजारों और लाखों रुपए में दी है जिनके पास कई एकड़ जमीन भी है। इसके बाद विपक्ष के ने स्वेच्छा अनुदान की राशि का बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाया गया है।
विधायक ने अपनी पत्नी जय श्री साहू की संस्था को 5 लाख और अन्य संपन्न लोगों को आर्थिक सहायता के नाम पर 10-10 हजार का स्वेच्छा अनुदान दिया है। जिसकी सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह नई बात नहीं है, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है।