रायपुर। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने ड्रेस कोड को लेकर एक अहम फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में यूनिफ़ॉर्म की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है. स्कूलों में इस सत्र के लिए विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू नहीं होगा. बच्चे सामान्य वेशभूषा में क्लास जा सकेंगे. प्रदेश भर में छठवीं से 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. स्कूल खुलने के बाद से विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 2022- 2023 सत्र के लिए सभी विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म की बाध्यता को समाप्त कर दिया है. हालाँकि आगामी सत्रों में यूनिफ़ॉर्म यथावत बने रहेंगे.
Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.