गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए पंजाब (Punjab) में एक युवक की जिंदगी बचाई है. दरअसल युवक कार दुर्घटना के बाद गाड़ी के अंदर फंस गया था. इसी दौरान मौके से गुजर रहे एक्टर सून सूद (Sonu Sood) ने दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रूकवाई और दौड़ते हुए युवक की मदद करने के लिए पहुंच गए. इस दौरान सोनू सूद ने गाड़ी के अंदर फंसे युवक को बाहर निकाला और फिर उठाकर अपनी कार में भी लिटाया. इसके बाद वे युवक को अस्पताल ले गए. वहीं वक्त पर मदद मिल जाने की वजह से युवक की जान बच गई. फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
युवक के साथ दुर्घटना देर रात मोगा-बठिंडा रोड पर हुई थी. दरअसल तेजी से आ रही दो कारें एक दूसरे से टकरा गई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का सेंटर लॉक लग गया. इस वजह से गाड़ी के अंदर दो युवक फंस गए. युवकों की किस्मत अच्छी थी कि उसी सड़क से एक्टर सोनू सूद भी गुजर रहे थे. उन्होंने सड़क पर हादसा देखा तो इंसानियत दिखाते हुए वे फौरन दौड़कर दुर्घटनाग्रस्त कार के पास पहुंचे. इसके बाद बिना पल गंवाएं गाड़ी का शीशा तोड़कर युवकों को बाहर निकाला गया. और फिर सोनू सूद ने घायल युवकों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.
बताया जा रहा है कि सोनू सूद अपनी बहन और कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद मोगा के लिए चुनाव प्रचार करने के बाद मंगलवार रात वापस जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने सडक पर हादसा देखा. कहा जा रहा है कि अगर युवकों को समय पर मदद नहीं मिलती तो उनकी जिंदगी के लिए खतरा हो सकता था. दरअसल दुर्घटना के बाद कार का सेंटरलॉक लग जाने की वजह से युवक गाड़ी से बाहर निकल पाने में असमर्थ थे. वे घायल भी थे इस कारण वे किसी को मदद के लिए भी नहीं बुला पा रहे थे. वहीं सोनू सूद के इस काम की काफी तारीफ हो रही है.