
पोलमपल्ली और कांकेरलंका के ग्रामीणों को मंत्री लखमा ने दी करोड़ों की सौगात, सड़क मार्ग से पहुंचे कांकेरलंका…

सुकमा 30 जनवरी 2022। सुकमा अब विकास कर रहा है। पूर्व में जिस जिले की पहचान नक्सली गतिविधियों से होती रही, आज वहां सुख, समृद्धि और शांति है। शासन प्रशासन के प्रयासों से ग्रामीणों के जीवन में अमूलचूल बदलाव आया है। जिले में नित नए विकास कार्य इस बात का प्रमाण है। पूर्व में जहां सड़के नहीं थी, आज चमचमाती सड़के हैं। सड़कों के बनने से विद्युत व्यवस्था, अंधोसंरचना विकास, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित ग्रामीणों की अन्य आवश्यकताएं भी पूरी हो रही है।
उद्योग एवं वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा ने आज कांकेरलंका में 100 सीटर कन्या आश्रम भवन का लोकार्पण कर क्षेत्र के स्कूली बालिकाओं को सौगात दी। 2 करोड़ 37 लाख की लागत से निर्मित आश्रम भवन से कांकेरलंका सहित अंदरुनी क्षेत्र के बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा। छात्राएं यहां रहकर एक बेहतर वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर पाऐंगी।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सलवा जूडूम के दौरान जिले के अंदरुनी गावों के आश्रम, स्कूलों का संचालन बंद हो गया था। आज बंद स्कूल आश्रमों को पुनः संचालित किया जा रहा है, गांव के स्कूल गांव में ही संचालित किए जा रहे हैं, जिससे अंदरुनी और नक्सल प्रभावित गावों में शिक्षा का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए सुविधा शिविर के माध्यम से अनेकों ग्रामीणों को राशनकार्ड, आधार कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हुई है, पूर्व में जिन ग्रामीणों को राशन लेने में समस्याएं होती थी, आज उन्हें राशनकार्ड बनाकर चावल तथा अन्य सामग्री दिया जा रहा है।

अपने सुकमा जिला प्रवास के चौथे दिन वे सड़क मार्ग से नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेरलंका पहुंचे। मंत्री लखमा को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में खासा उत्साह था, उन्होंने पारंपरिक वाद्य यंत्रों और नृत्य के साथ उनका स्वागत किया। मंत्री कवासी लखमा ने कोर्रापाड़ और पुनपल्ली के नृतक दल को 10-10 हजार की राशि प्रदान की। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आदम्मा मड़कम अन्य जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पोलमपल्ली में बालक छात्रावास और खेल मैदान का किया लोकार्पण
मंत्री कवासी लखमा ने पोलमपल्ली में प्री मैट्रीक बालक छात्रावास और खेल मैदान का लोकार्पण किया। पोलमपल्ली में 1.52 करोड़ की लागत से निर्मित 50 सीटर बालक छात्रावास के लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्रों से संवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने पोलमपल्ली में खेल मैदान का लोकार्पण कर क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि सुकमा जिले में विकास कार्य तो हो ही रहें है, पर शासन की मंशा जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिससे वे भविष्य में बड़े बड़े पदों पर काबिज होकर जिले की छवि को बदलने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ ही स्वयं को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखना भी आवश्यक है। स्वस्थ तन एवं तंदुरुस्त मन ही सुन्दर भविष्य गढ़ने में सहायक होता है। इस दौरान छात्रों की मांग पर मंत्री लखमा ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई।