CMHO पर महिला कर्मचारी ने लगाया अभद्रता का आरोप… जानिए क्या है पूरा मामला…

जगदलपुर: बस्तर जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. राजन ने नेत्र सहायक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ति करने का आरोप लगाते हुए नेत्र सहायक ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टाहकापाल में पदस्थ नेत्र सहायक श्रीमती सोनिया प्रमोद यादव ने स्वास्थ्य मंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि प्रभारी सीएमएचओ ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ति किया है।

सीएमएचओ ने 06 जनवरी को कार्यालय में जिले के नेत्र चिकित्सकों एवं नेत्र सहायक की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की थी। बैठक में प्रभारी सीएमएचओ ने बिना किसी कारण से मोस्ट डिफाल्टर कहकर समस्त अधिकारी, कर्मचारी के सामने अपमानित किया।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. राजन ने बताया कि बैठक में लापरवाह लोगों को फटकारा गया। किसी भी अधिकारी पर अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *