बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ मॉडल दिखाने 1-2 फरवरी को डेवलपमेंट फेयर का आयोजन, राज्य सरकार ने दिए कलेक्टरों को निर्देश…

रायपुर। प्रदेश में छत्तीसगढ़ मॉडल दिखाने के लिए 1-2 फ़रवरी को डेवलपमेंट फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को इसकी तैयारी के लिए निर्देश जारी किया है।

बता दें कि यह आयोजन रायपुर के साइंस कालेज मैदान में होने वाला है। इस डेवलपमेंट फेयर में राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जायेगा। इसके साथ ही इसमें राज्य सरकार की तीन साल की उपलब्धियों और महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
राज्य सरकार के तीन साल में किये गये आजीविका सुधार और नवाचारों का भी मेले में प्रदर्शन किया जायेगा। ये भी निर्देश दिया गया है कि आयोजन में वास्तविक मशीनों को प्रदर्शनी के लिए भेजे, अगर मशीन को नहीं लाया जा सके, तो भी उसके मॉडल या रिपब्लिका को लगाया जाये। प्रदर्शनी के लिए मेले में आये सामान बेचे भी जा सकते हैं। विभागीय सचिवों और कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वो अपनी जरूरत के मुताबिक स्टाल की सूचना CSIDC को दें, ताकि उनके लिए स्थान सुनिश्चित करायी जा सके।

Report Raipur Bureau-Joy Fernandes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *