
जगदलपुर। विगत दिनों जगदलपुर वनमण्डलाधिकारी सुश्री स्टायलो मंडावी के दिशा निर्देश पर लकड़ी तस्करो पर शिकंजा कसने की योजना बनाते हुए एक टीम गठित की गई। इस टीम के मुखिया की जिम्मेदारी जगदलपुर रेंजर देवेन्द्र वर्मा को सौंपी गई। रेंजर देवेंद्र वर्मा ने तत्काल एक टीम तैयार की और लकड़ी तस्कर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और एक तस्कर साधुराम को धर दबोचा।
साधुराम जो कि जमावाड़ा निवासी है उसके कब्जे से 3 नग साइकिल 2 नग कुल्हाड़ी 03 नग साल स्लीपर 0.266 घन जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 15,000 आंकी गयी है। इस टीम में अहम भूमिका जगदलपुर रेंजर देवेन्द्र वर्मा, डिप्टी रेंजर अमित झा, निर्मल देवांगन , अनिल नेताम, करन ध्रुव, प्रमोद नेताम, सरस्वती रंजीत, रामसिंह शामिल रहे।
