किस्मत का खेल: नहीं मिला 500 का खुल्ला तो खरीद ली लॉटरी टिकट… 5 घंटे बाद लग गई 12 करोड़ की लॉटरी…

News Edition 24 Desk: किस्मत का खेल ऐसा होता है कि कभी भी किसी को अमीर बना दे और किसी को भी सड़क पर ला दे. बहुत से लोग कई तरीकों से अपनी किस्मत आजमाते हैं. इन्हीं में एक तरीका है लॉटरी. लॉटरी एक ऐसी चीज है, जो कभी भी इंसान की किस्मत बदल सकती है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो जिंदगीभर लॉटरी का टिकट खरीदते हैं और उनको एक रुपये तक नहीं मिलता.

लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई पैसे खुल्ले करवाने गया हो लेकिन उसने बदले में लॉटरी की टिकट खरीदी हो और उसी लॉटरी ने उसकी किस्मत बदल दी हो! अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं.

जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने हम बात कर रहे हैं केरल के कोट्टायम में रहने वाले 77 वर्षीय सदानंदन ओलीपराम्बिल के बारे में, रविवार की सुबह सदानंदन घर से 500 रुपए लेकर सब्जी खरीदने निकले थे, ऐसे में दुकानदार के कहने पर लॉटरी का टिकट खरीद नोट का छुट्टा करवा लिया था और लॉटरी टिकट खरीदने के चंद घंटे बाद ही उन्हें पता चला कि वह करोड़पति बन चुके हैं.
नहीं मिले खुल्ले तो खरीद ली लॉटरी टिकट

सदानंदन ओलीपराम्बिल को 12 करोड़ की लॉटरी लगी और वह दुनिया के सामने चर्चा का विषय बन गए. यूं तो सदानंदन पिछले कई सालों से लॉटरी की टिकट खरीदा करते थे लेकिन यह पहली बार है कि जब उन्होंने बंपर इनाम जीता है. मीडिया से बात करते हुए सदानंदन ने बताया कि वो पैसे खुल्ले करवाने एक मीट शॉप में पहुंचे लेकिन जब उन्हें खुल्ले नहीं मिले तो उन्होंने एक लॉटरी टिकट खरीद लिया, और दोपहर में जब रिजल्ट आया तो वह हक्के-बक्के रह गए. क्योंकि यकीन ही नहीं हुआ कि वो चंद घंटे में ‘करोड़पति’ बन गए हैं.

सदानंदन पेशे से एक पेंटर जिनकी जिंदगी महामारी के बाद से काफी मुश्किलों से गुजर रही थी। उनका कहना है- अब मैं अपना अच्छा सा घर बनाना चाहता हूं और अपने बच्चों के भविष्य को संवाराना चाहता हूं. ईनाम की राशी खर्च करने पर सदानंदन बोले कि इस इनाम की रकम को कैसे खर्च करना है इसका फैसला वह अपने दोनों बेटे सनीश और संजय से विचार-विमर्श के बाद ही करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, सदानंद को टैक्स की कटौती और लॉटरी एजेंट के कमीशन के बाद लगभग 7.39 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *