माता गुड़ी का आदिवासी संस्कृति में विशेष महत्व, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस विशिष्ट संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कर रहे हैं कार्य- रेखचंद जैन

विगत दिनों जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने नानगूर एवं नेतानार के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत नानगूर में 18.50 लाख रुपए की लागत से माता हिंगलाज के गुड़ी के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन किया तथा ग्राम पंचायत नेतानार में पारंपरिक मंडई में शामिल हो मां दंतेश्वरी देवी की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के कुशल मंगल की कामना की।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बस्तर मां दंतेश्वरी की भूमि है। यहां के विशिष्ट आदिम जनजाति संस्कृति को पूरे विश्व में जाना जाता है, और हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस विशिष्ट संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। माता गुड़ी का आदिवासी संस्कृति में विशेष महत्व है। इसलिए हमारी सरकार माता गुड़ियों के निर्माण एवं संरक्षण के लिए विशेष प्रयास कर रही है। ऐतिहासिक महत्व के ग्राम पंचायत नेतानार में माता गुड़ी के निर्माण के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा जनपद पंचायत सदस्य एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू राम बघेल, सरपंच नानगूर शांति बघेल, सरपंच नेतानार सुकरा नाग, सरपंच गुमलवाडा महांगू , पूर्व सरपंच सरपंच रामा नाग,रायधर, जयदेव धूर,शंकर नाग, राधामोहन दास, सुनील दास, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया, विनोद सेठिया,लोकेश सेठिया, कार्तिक नाग, हीरालाल ध्रुव,शरद नागेश,हरिहर सेठिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *